निया शर्मा के सिर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,बदन पर लपेटी जाली और सिर से पैरों पर बिखेरे नोट ही नोट

टीवी स्टार निया शर्मा इस बात बखूबी जानती हैं कि सुर्खियों में कैसे आया जाए। टीवी के पर्दे पर सीधी और मासूम सी दिखने वाली निया शर्मा अपनी रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमर्स हैं। निया आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल से खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।

Nia Sharma oops moment
निया शर्मा बदन पर लपेटी जाली

लेकिन इस बार निया शर्मा ने बोल्डनेस की सभी हदों को पार कर दिया है। निया शर्मा के लेटेस्ट फोटोशूट की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमे वो ब्लैक ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। पहली नजर से निया को देखने में ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने अपने पूरे शरीर को जाली से ढका हुआ हो।

गौर करने वाली बात यह है कि निया शर्मा ने अपने लुक के साथ साथ बैकग्राउंट को भी खास बनाया है। निया शर्मा के बैकग्राउंड सिर से लेकर पैर तक सिर्फ नोट ही नोट नजर आ रहे हैं। निया शर्मा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस दिल हार रहे हैं।

फैंस का कहना है कि उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि टीवी पर दिखने वाली मासूम सी लड़की इतनी बिंदास हो सकती है। वहीं, एक यूजर का कहना है कि निया शर्मा इस तरह की हरकत करके कयामत लाने की कोशिश कर रही हैं।

हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :

वर्क फ्रंट की बात करें तो निया शर्मा अब तक कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें असली पहचान एक हजारों में मेरी बहना से मिली थी। टीवी सीरियल के अलावा निया कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इन दिनों निया शर्मा एक वेबसीरीज की शूटिंग में बिजी हैं।

Comments

Popular Videos