ये एक्ट्रेस टॉवल पहने निकली बाहर, जैसे ही पार्सल उठाया छूट गई तौलिया, फिर हुआ अभिनेत्री का बुरा हाल
आपने हर फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों के उप्स मोमेंट की खबरें जरूर सुनी होंगी। अभिनेत्रियां कभी-कभी ऐसे आउटफिट का सिलेक्शन करती हैं जिसकी वजह से उन्हें पब्लिकली उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है। इसके कारण उन्हें कई बार सबके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है और असहज भी महसूस होता है।

ऐसा ही कुछ हुआ हॉलीवुड एक्ट्रेस क्लो फेरी के साथ। सामान लेने के लिए एक्ट्रेस जैसे ही तौलिया लपेटकर बाथरूम से बाहर निकलीं तो उनकी तो उनकी तौलिया खिसक गई और अपने ही घर के बाहर उन्हें उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।
हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-
क्लो फेरी हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मानी जाती हैं। 'Sun, Sex and Suspicious Parents', 'Sex Pod' और 'Celebs Go Dating' जैसे टेलिविजन सीरीज में नजर आ चुकी अभिनेत्री में ऑनलाइन कुछ सामान ऑर्डर किए थे, जिस समय उनका सामान उनके घर पहुंचा उस समय वह 'शॉवर' ले रही थीं और डिलीवरी ब्वॉय का फोन आने के बाद एक्ट्रेस तौलिया लपेट कर सामान लेने चली गईं।
इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो सब पैपराजियों के कैमरे में कैद हो गया। सामान पकड़ कर जैसी ही घर के अंदर जाने के लिए अभिनेत्री मुड़ती हैं, उनकी तौलिया धोखा दे जाती है और उनके शरीर का सारा हिस्सा दिख जाता है। हालांकि,अभिनेत्री दौड़ कर अपने घर में पहुंच तो जाती है, लेकिन तब तक कैमरों में सबकुछ कैप्चर हो चुका होता है। उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और उस पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment