Urfi Javed in Pool: तपती गर्मी में बिकिनी पहन पूल में उतरीं उर्फी जावेद, पानी से भिगाया ऐसा बदन; Video देख मचल उठेंगे

इंटरनेट की सेंशन क्वीन बन चुकीं उर्फी जावेद जहां जाती हैं सुर्खियां बंटोर ही लेती हैं। पिछले दिनों उर्फी जावेद ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया और फिर कॉफी के लिए कैमरापर्सन को पूछकर सुर्खियां अपने नाम की। अब इस गर्मी के मौसम में उर्फी जावेद ने ऐसा काम किया है, जिसको देखने के बाद फैंस के पसीने छूट गए है। खास बात यह है कि इस वीडियो को शूट करते हुए उर्फी जावेद ने ग्रीन कलर की बिकनी को कैरी किया है।

Urfi Javed oops moment
ग्रीन कलर की बिकनी में पूल में उतरीं उर्फी जावेद

दरअसल, गर्मी से परेशान शरीर को ठंडा करने के लिए पूल में कूद गई हैं। पूल में मस्ती करने के लिए उर्फी जावेद ने ग्रीन कलर की बिकनी को कैरी किया है इस लुक में बोल्डनेस को और बढ़ाने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को खुला हुआ रखा है। खास बात यह है कि उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पूल साइड तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, - 'गुड पॉर्ट- बीच.' एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस को उर्फी जावेद का पूल साइड लुक काफी पसंद आ रहा है।

हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :

फैंस का कहना है कि उर्फी जावेद इस बात को जानती हैं कि कैसे सुर्खियों को अपने नाम किया जाए। वहीं, दूसरे फैन ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए लिखा है कि वो शानदार हैं वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थीं। हालांकि शो के दौरान उर्फी को कोई पार्टनर न मिलने की वजह से जल्द ही इससे अलविदा कहना पड़ा।

Comments

Popular Videos